26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: आयकर चौक व बेंता में दुकानों व झोपड़ियों पर चला प्रशासनिक बुल्डोजर

Darbhanga News:सड़क व फुटपाथ पर दुकान लगा जाम की समस्या व नाला सफाई में व्यवधान डालने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम प्रशासन व यातायात पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की.

Darbhanga News: दरभंगा. सड़क व फुटपाथ पर दुकान लगा जाम की समस्या व नाला सफाई में व्यवधान डालने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम प्रशासन व यातायात पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की. जीएम रोड से लेकर आयकर चौक से दक्षिण भाग के नालाें पर स्थायी व अस्थायी निर्माण पर जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लिहाजा थोड़ी देर के लिए जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. इस क्रम में दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण को निगम के धावा दल ने हटा दिया. इसी तरह नाला सफाई में अवरोध बनी झोपड़ियों तथा कटघरा को हटाकर मुक्त करा गया. गौरतलब है कि चालू वर्ष के अप्रैल माह के बाद जाम से जूझते आयकर चौक स्थित अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गयी है. इस बीच दुकानों की संख्या में इजाफा होने से शाम ढलते ही आयकर चौक से सीआइडी चौक से गुजरना लोगों के मुश्किलों भरा हो गया था. आयकर चौक से सीआइडी चौक रोड में दोनों किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा सा हो गया था. सड़क के दोनों ओर चाय-पान, नाश्ता आदि की दुकानें शाम ढलते ही सज जाती है. ग्राहकों की भीड़ व उनके वाहन से सड़क मछली बाजार की तरह नजारा होना आम था. तिल रखने तक की जगह नहीं मिल पाती है. आगे सफर करने वाले वाहन मालिकों व राहगीर को इस रूट से गुजरना भारी पड़ रहा था. जाम की स्थिति असहनीय बनती जा रही थी. सूत्रों की मानें तो दुकानदारों की राजनीतिक पहुंच की सजा इस मार्ग से गुजरने वाले भुगतने को मजबूर हैं. पाइप के साथ चदरा निर्मित दुकान के छत को डैमेज करने के बाद भी कुछ दुकान खुला नजर आ रहे थे. कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्यों में अनिल झा, मो. बिलाल, मो. फैजल, मो. दिलशाद, भोला यादव, संजय बारी, संजीत मिश्र सहित होम गार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें