Dhanbad News:झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय धनबाद में एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई. एसएसपी ने विधि-व्यवस्था संधारण, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति व सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर विस्तार पूर्वक रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, चुनाव के दौरान अपराध की रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान, सभी मतदान केंद्रों का एरिया डोमिनेशन को लेकर विशेष निर्देश दिया. बैठक के दौरान एसएसपी ने जिले से सटे सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने व सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिले के सभी थाना एवं ओपी को संबंधित क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने को कहा. कहा कि चुनाव में किसी तरह के बाहुबल व धन बल का उपयोग किसी कीमत पर नहीं करने दिया जायेगा. निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट द्वारा निर्गत सभी वारंट व कुर्की के आदेशों को यथाशीघ्र तामिला करें. लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायें.
महिला व बाल उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लें
एसएसपी ने दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न व पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. महिला व बाल सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया. साथ ही उन्हों संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में एसएसपी के अलावा सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के अलावा सभी डीएसपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है