करुणामयी मेट्रो स्टेशन से सीबीआइ कार्यालय तक निकाली रैली
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मामले में शीघ्र न्याय की मांग करते हुए गुरुवार को महिलाओं ने करुणामयी मेट्रो स्टेशन से सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के कार्यालय तक रैली निकाली. बारिश में भी सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने रैली में शामिल होकर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की. महिलाएं ‘जागो नारी’ संगठन के बैनर तले सीबीआइ कार्यालय तक पैदल गयीं.
प्रदर्शनकारियों में एक ने कहा कि हमें लगता है कि जांच एजेंसी अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. यह मूल रूप से वही दोहरा रही है, जो कोलकाता पुलिस ने पहले कहा था. सीबीआइ को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके. हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर महिलाओं ने ‘जांच में देरी’ को लेकर सीबीआइ और कार्यस्थलों पर महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में ‘विफल’ रहने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये. पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास बैरिकेड्स लगा दिये गये थे. इस दौरान महिलाओं ने बैरिकेड्स को धक्का देकर हटाने की कोशिश की, जिससे कुछ देर तक तनाव का माहौल रहा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर अब भी बवाल मचा हुुआ है. नौ अगस्त को प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था. तब से पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए चिकित्सक समुदाय आंदोलन कर रहा है. धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन कर रहे हैं. सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है