20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News: आंगनबाड़ी सहायिका हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Motihari News: मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण जमीन के पैसे का विवाद था।

Motihari News: बीते चार अक्टूबर को मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। साथ ही मामले के मास्टरमाइंड, शूटर और षड्यंत्रकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण जमीन के पैसे का विवाद था। 

दो लाख रुपए दिए थे

मामले को लेकर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सीमा देवी का ससुराल सारण जिले के मशौढ़ा में था, जहां उसे 6 कट्ठा 12 धुर जमीन मिली थी। सीमा ने यह जमीन विकास नाम के युवक के हाथ बेची थी। विकास ने जमीन रजिस्ट्री के समय सिर्फ दो लाख रुपए दिए थे। बाकि बचे पैसे बाद में देने का वादा किया था। इसी बीच जोखू नामक व्यक्ति जो विकास का करीबी था, उसने सीमा से दो लाख रुपए उधार के रूप में ले लिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर सीमा की हत्या की योजना बनाई। इस काम के लिए उनलोगों ने दो शूटरों को भी हायर किया। बीते चार अक्टूबर को सुबह में दोनों शूटर सीमा के घर में घुसे और सोते समय उसे गोली मार दी। हत्या के बाद दोनों शूटर मौके से फरार हो गए। दिन में ग्रामिणों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी।

मामले में एसआईटी का हुआ गठन

घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका ने जमीन बेची थी, लेकिन उसका पूरा भुगतान नहीं हुआ था। जब इस मामले में विकास से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने जोखू का नाम लिया। हत्या के बाद से ही विकास और जोखू का मोबाइल नंबर बंद था, जिसकी वजह से उनपर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। मामले में शूटर अब भी पुलिस के हाथों से बाहर है। इसकी तलाश जारी है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें