24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत निराकारी सत्संग का आयोजन 20 को, तैयारी पूरी

संत निरंकारी सत्संग का आयोजन गणपतगंज में एनएच 106 के बगल में प्लाई मिल मैदान में आयोजित होगा

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज में 20 अक्तूबर को आयोजित होने वाले संत निरंकारी सत्संग को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू है. मिशन के संयोजक सह ज्ञान प्रचारक जयकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस सत्संग को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संत निरंकारी सत्संग का आयोजन गणपतगंज में एनएच 106 के बगल में प्लाई मिल मैदान में आयोजित होगा. यह समागम सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. सत्संग को लेकर मिशन के संत, सेवादल, मुखी आदि महात्मा तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. सत्संग परिसर और उसके आसपास साफ-सफाई की जा रही है. इस सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. जानकारी देते मुखी महात्मा भूपेंद्र यादव ने बताया कि लोग इस दिव्य संत निरंकारी सत्संग का भरपूर आनंद प्राप्त कर सतगुरु के आशीष से लाभान्वित होंगे. कहा कि संत निरंकारी सत्संग की महत्ता को धर्म, ग्रंथों में भी विशेष रूप में वर्णित किया गया है. इसी उद्देश्य को लेकर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता के नेतृत्व में ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी की तरफ इसे जन मानस तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. ताकि हर इंसान मानवीय गुणों को धारण कर परोपकार युक्त जीवन जिये. मौके पर वासुदेव यादव, राजकुमार साह, जयप्रकाश चौधरी, सुखदेव शर्मा, प्रमोद चौधरी, गुमन यादव, रामकिशुन यादव, कमल शर्मा, बलराम यादव आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें