16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar by-election: इमामगंज और बेलागंज उपचुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, सुरक्षा को लेकर SSP ने की बैठक

Bihar by-election:बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. हालांकि बेलागंज के लिए एक व्यक्ति ने एनआर कटाया.

Bihar by-election: बिहार के इमामगंज व बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को किसी ने नामांकन नहीं किया. लेकिन, निर्वाचन कार्यालय में बेलागंज उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाने को लेकर पटना जिले के नौबतुपर थाने के धोबिया-कालापुर गांव के रहनेवाले पृथ्वी नारायण यादव के बेटे काशी प्रसाद ने 10 हजार रुपये जमा कर एनआर कटवायी है.

सुरक्षा को लेकर गहमागहमी का माहौल

इधर, नामांकन को लेकर पूरे दिन समाहरणालय परिसर में स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) कार्यालय व आसपास के इलाके में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहा. नामांकन को लेकर समाहरणालय के आसपास ट्रैफिक को लेकर किये गये बदलाव से संबंधित निर्णयों का पालन कराने में संबंधित अधिकारी दिन भी लगे रहे.

इधर, डीआरडीए कार्यालय में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से संबंधित नामांकन पत्र लेने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागयी जांच रविशंकर शंकर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से संबंधित नामांकन पत्र लेने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी नवीन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. दोनों निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में नामांकन को लेकर हर प्रकार की तैयारी की गयी है. वहीं, कोई फरार आरोपित नामांकन करने आये, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

चुनाव को लेकर एसएसपी ने की घंटों बैठक

विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ऑफिस में शुक्रवार को एसएसपी आशीष की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसमें सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, एएसपी अनवर जावेद अंसारी, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, डीएसपी (मुख्यालय) सुबोध कुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) रविप्रकाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) मनोज कुमार व शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों ने भौतिक रूप से भाग लिया. जबकि जिले के अन्य सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: Bihar By-Election: लालू यादव ने तरारी विधानसभा सीट के लिए किया नामांकन, जानें क्या कहा

एसएसपी ने सुरक्षा उपायों पर विस्तार से की चर्चा

इस दौरान एसएसपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. तदोपरांत विभिन्न सुरक्षा उपायों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में अवैध शराब तथा खनन में संलिप्त अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये. इस बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष, रामपुर थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें