22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunny Deol Birthday: आखिर क्यों शाहरुख खान से 16 साल तक सनी ने नहीं की थी बात, कभी साथ ना काम करने की खाई थी कसम

सनी देओल और शाहरुख खान की 16 साल की खामोशी का किस्सा फिल्म डर से जुड़ा हुआ है. सनी को लगा कि फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन पर फोकस किया गया है, जिससे वह नाराज हो गए थे. इस गुस्से में सनी ने शाहरुख खान से बात करना बंद कर दिया और कभी साथ काम न करने का फैसला किया.

Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ सनी देओल आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. 19 अक्टूबर 1957 को जन्मे सनी ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. लेकिन उनके जीवन में कुछ ऐसे वाकये भी हुए, जिन्होंने इंडस्ट्री में हलचल मचाई. ऐसा ही एक किस्सा शाहरुख खान के साथ उनकी 16 साल की लंबी खामोशी का है, जिसे शायद ही कोई भूल सके. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सनी देओल ने शाहरुख से बात नहीं की और कभी उनके साथ काम न करने की कसम तक खा ली थी.

‘डर’ फिल्म और सनी-शाहरुख का टकराव

बात 1993 की है, जब यश चोपड़ा ने अपनी सुपरहिट फिल्म डर में सनी देओल को मुख्य हीरो के तौर पर कास्ट किया. फिल्म में शाहरुख खान विलेन के रोल में थे, जो उस समय इंडस्ट्री में नए थे. सनी देओल उस वक्त एक स्थापित अभिनेता थे और उनके नाम पर फिल्में हिट होती थीं. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ी, सनी को लगने लगा कि फिल्म में विलेन के रोल को हीरो से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. इस बात से सनी बेहद नाराज हो गए थे.

Sunny Deol Birthday
Sunny deol

16 साल तक शाहरुख खान से नहीं की थी बात

फिल्म डर की रिलीज के बाद, शाहरुख खान को विलेन होने के बावजूद फिल्म में ज्यादा लोकप्रियता मिली. सनी देओल को यह बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने फैसला किया कि वे दोबारा यश चोपड़ा या शाहरुख खान के साथ कभी काम नहीं करेंगे. इस गुस्से में सनी ने शाहरुख खान से 16 साल तक बात नहीं की. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर भी सनी अपनी नाराजगी जाहिर नहीं कर पाए थे और उन्होंने गुस्से में अपनी जेब के अंदर हाथ डाल लिया, जिससे उनकी जेब फट गई थी.

फिल्म सेट पर शाहरुख खान से झगड़ा

डर के सेट पर सनी देओल का शाहरुख खान से झगड़ा भी हुआ था. सनी को लग रहा था कि उन्हें हीरो होने के बावजूद फिल्म में कम महत्व दिया जा रहा है. यही कारण था कि दोनों के बीच एक बार तीखी बहस हो गई. इस झगड़े के बाद सनी ने न केवल शाहरुख खान से बात करना बंद कर दिया, बल्कि यश चोपड़ा के साथ भी कभी काम न करने की कसम खा ली थी.

शाहरुख खान और सनी का सुलह और आगे की राह

हालांकि, सालों बाद सनी देओल ने फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में इस मामले पर चुप्पी तोड़ी. उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा शाहरुख खान और अनिल कपूर के साथ काम करेंगे. इस पर सनी ने कहा कि वह दोनों के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और जानते हैं कि वे कितने काबिल हैं. हालांकि, सनी ने यह भी कहा कि अब वह ज्यादा सतर्क रहेंगे.

शाहरुख खान के साथ दुश्मनी और सलमान को दिया करियर एडवाइस

शाहरुख खान से लड़ाई के बावजूद सनी देओल इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के लिए जाने जाते हैं. खासतौर पर सलमान खान को जब करियर के मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा, तो सनी ने उन्हें अहम सलाह दी थी. 90 के दशक में जब सलमान का करियर ढलान पर था, तब सनी ने उन्हें सही दिशा दिखाने का काम किया था. सलमान खुद मानते हैं कि सनी की सलाह से ही उनका करियर फिर से पटरी पर आया.

सनी देओल का शानदार करियर और गदर की वापसी

सनी देओल के करियर की बात करें तो उन्होंने 41 सालों तक अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. उनकी हालिया फिल्म गदर 2 की जबरदस्त सफलता ने उन्हें एक बार फिर इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया है. अब फैंस को उनकी अगली फिल्मों बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 का बेसब्री से इंतजार है.

प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से सनी देओल को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हम उनकी आगामी फिल्मों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

Also read:सनी देओल की ‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन…27 साल बाद भी आंखों में आंसू

Also read:लाहौर 1947 नहीं बल्कि इस एक्शन फिल्म से Sunny Deol थियेटर्स में देंगे दस्तक, जान लें रिलीज डेट

Also read:Gadar 3: सनी देओल ने ‘गदर 3’ में काम करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर के रिलीज होने के बाद से…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें