20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर छोड़ कर भागा चालक

यातायात पुलिस की ओर से शुक्रवार को चुआबाग में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.

मुंगेर. यातायात पुलिस की ओर से शुक्रवार को चुआबाग में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. इस कारण यातायात पुलिस ने वाहन को जब्त कर साइबर थाना परिसर में रखा है. यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि चुआबाग के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 5 वाहनों से 12 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला. नो इंट्री में घुसे ट्रक से जहां 5 हजार जुर्माना वसूल किया गया. वहीं दूसरी ओर हेलमेट अन्य मद में 7 हजार 500 रुपये वसूल किया गया. इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया. ट्रैक्टर पर बांस लदा हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. यातायात डीएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर व ट्राली पर नंबर अंकित नहीं है, जो अंकित है वह भी अस्पष्ट है. इंजन और चेचिस नंबर से ऑनर का पता लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें