14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में सुस्ती बरतने पर भभुआ, रामगढ़ व दुर्गावती के बीआरपी से जवाब तलब

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नाम व उनके आधार नंबर के साथ जन्म प्रमाण पत्र दर्ज करने को ले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नाम व उनके आधार नंबर के साथ जन्म प्रमाण पत्र दर्ज करने को ले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आठ नवंबर तक हर हाल में सभी छात्र-छात्राओं का नाम इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है, अगर आठ नवंबर तक अपलोड नहीं किया जाता है तो कार्य में सुस्ती बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक के दौरान छात्रों के आधार कार्ड पोर्टल पर अपलोड करने में सुस्ती बरतने पर भभुआ, दुर्गावती व रामगढ़ के बीआरपी को जवाब तलब किया है. साथ आदेश दिया है कि जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें, क्योंकि अगर किसी भी बच्चे का नाम पोर्टल पर दर्ज नहीं होता है तो वह सरकारी योजना से मिलने वाला लाभ से भी वंचित रह जायेगा. समीक्षा के दौरान मामला सामने आया कि बिना आधार वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिनकी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर इट्री हो चुकी है, उनकी कुल संख्या 45936 है, जिसमें 29042 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र अभी तक उपलब्ध नहीं है अथवा प्रक्रियाधीन है. साथ ही यह भी बताया गया कि 8175 छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमाण पत्र बन चुका है, जिसमें 3756 छात्र-छात्राओं का आधार पंजीयन किया गया है तथा 1420 को आधार नंबर मिल चुका है. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बन गया है, उसे हर हाल में आठ नवंबर तक पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित सभी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, आधार कार्ड बनाने से संबंधित कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें