21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 10 शराबियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर चानन प्रखंड क्षेत्र से सात समेत कुल 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर चानन प्रखंड क्षेत्र से सात समेत कुल 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है. हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर से सकिंद्र मांझी, जालंधर कुमार, चानन थाना गोवरडीहा कोड़ासी से भरत कुमार, मंटू यादव, इटौन से दिवाकर कुमार, मननपुर से राजीव कुमार, चंदन कुमार पंडित, बट्टा रामपुर से रोहित मांझी, प्रभु यादव, बड़हिया थाना दरियापुर से पिंटू कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाने में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच व न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

बाइक से 105 लीटर शराब बरामद

चानन. बन्नुबगीचा नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा गस्ती के दौरान बन्नुबगीचा के पास से पुलिस ने बाइक से 105 लीटर शराब बरामद की है. वहीं पुलिस गाड़ी को देखते ही बाइक सवार दो युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये. पुलिस बाइक मालिक को पता लगा रही है.

शराबी व एक वारंटी गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर एक वारंटी की भी गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि कंचनपुर कोली गांव निवासी शशि कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं दुरडीह गांव निवासी वारंटी संजय दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

11 लीटर विदेशी शराब बरामद

पीरीबाजार. घोसैठ गांव में छापेमारी के दौरान झाड़ी में छिपाकर रखे गये विदेशी शराब व नरेश यादव के घर से कुल 11.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि घोसेठ गांव में कहीं से शराब लायी गयी है. इस आलोक में छापेमारी की गयी तो पुलिस को देखते ही झाड़ी के पास से दो व्यक्ति भाग गया. उसके बाद तलाशी लेने पर बाल्टी से 11.250 लीटर शराब बरामद हुई. भागने वाले व्यक्ति की पहचान घोसैठ निवासी राघवेंद्र सिंह व दूसरे व्यक्ति को अंधेरे होने के कारण पहचान नहीं हो पायी. राघवेंद्र सिंह एवं एक अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें