19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातो नदी में बर्तन धोने गयी किशोरी की डूबने से मौत

भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित रातो नदी में बर्तन धोने गयी एक किशोरी की मौत डूबने से हो गयी.

सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित रातो नदी में बर्तन धोने गयी एक किशोरी की मौत डूबने से हो गयी. मृत किशोरी शिवानी कुमारी (12 वर्ष) श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या चार निवासी चुनचुन मंडल की पुत्री थी. जबकि उसके साथ डूब रहे उसका छोटा भाई कृष्णा मंडल व पड़ोसी शत्रुघ्न मंडल के पुत्र राजा मंडल को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. परिजन ने बताया कि मृत किशोरी शुक्रवार की दोपहर अपने छोटे भाई कृष्णा व पड़ोस के ही राजा नामक बच्चा के साथ बर्तन धोने रातो नदी में गयी थी. बर्तन धोने के बाद तीनों नदी में स्नान करने लगे. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों की मदद से कृष्णा व राजा को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि शिवानी लापता हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि राम विवेकी साह, समाजसेवी मिथिलेश झा, राजीव नंद व सीता सुंदर मुखिया की मौजूदगी में ग्रामीण गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे बाद मृत शिवानी के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका. नदी से शव निकलते ही मृत किशोरी के घर में कोहराम मच गया. इस दौरान वहां गांव के सैकड़ों महिला पुरुषों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही सीओ सतीश कुमार व भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें