14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड बदमाश सरोज राय पर पुलिस ने कसा शिकंजा

हत्या, रंगदारी, आर्म्स अधिनियम समेत कई संगीन कांडों में वांछित जिले के मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची में शुमार सरोज राय पर जिला पुलिस ने शिकंजा कसा है.

सीतामढ़ी. हत्या, रंगदारी, आर्म्स अधिनियम समेत कई संगीन कांडों में वांछित जिले के मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची में शुमार सरोज राय पर जिला पुलिस ने शिकंजा कसा है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स (एसआइटी) का गठन किया है. टीम में रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार व महिंदवारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा शामिल हैं. शातिर बदमाश सरोज राय हाल में ही तब सुर्खियों में आया है, जब उसने रून्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा व उनके निजी सहायक मनीष कुमार को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी. उसने फोन कर कहा था कि उक्त दोनों सड़क निर्माण से अलग रहें या इसके एवज में कमीशन दें. इस मामले में विधायक के निजी सहायक के द्वारा रून्नीसैदपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.

उधर, बिहार एसटीएफ भी सरोज राय की गिरफ्तारी को लेकर तलाश रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा सूबे के दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ को खास जिम्मेवारी सौंपी है. विधायक को जान मारने की धमकी को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि सरोज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. मालूम हो कि महिंदवारा थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव निवासी सरोज राय पिता बालेश्वर राय, पहली बार तब सुर्खियों में आया था, जब उसने शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की गोली मारकर हत्या कर सनसनी फैला दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें