22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी पोर्टल पर दिखेगा हर सामान की खरीद का विवरण

जीएसटी पोर्टल पर दिखेगा हर सामान की खरीद का विवरण

व्यवसायियों को रिटर्न भरते समय करना होगा स्वीकारखरीद को स्वीकार करने पर ही मिलेगा आइटीसी का लाभ

मुजफ्फरपुर.

व्यवसायियों को अब अक्तूबर का रिटर्न भरते समय हर खरीद को स्वीकार या अस्वीकार करना होगा. रिटर्न भरने के समय उनके रजिस्ट्रेशन नंबर पर पूरे माह में जितने सामान की खरीद होगी, उसका ब्योरा दिखेगा. उन्हें हर खरीद को स्वीकार करना होगा. इसके बाद ही उन्हें आइटीसी का लाभ मिलेगा. यह व्यवस्था नवंबर से लागू हो जायेगी. जीएसटी पोर्टल पर इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है. व्यवसायी जितनी बार समान खरीदेंगे, उनके हर इनवॉइस को देखकर स्वीकार, अस्वीकार या पेंडिंग करना होगा. अभी तक पूरे माह का एक आइटीसी का रिकॉर्ड चढ़ता था, लेकिन अब प्रत्येक इनवॉइस पर यह एक्शन लेना होगा, जिसके बिना आइटीसी नहीं मिलेगा. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि जीएसटी पोर्टल पर यूजर सर्विसेज में जाकर आइएमएस खोला जा सकता है. सभी इनवॉइस को आठ श्रेणियों में बांटा गया है. इस व्यवस्था से व्यवसायियों का कागजी काम बढ़ जायेगा.

कुछ व्यवसायियों का हजारों में इनवॉइस रहता है. वैसे व्यवसायियों को नयी परेशानी होगी. यदि व्यवसायी को सामान नहीं मिला है और उसका बिल उनके पोर्टल पर दिख रहा है तो व्यवसायी को उसे रिजेक्ट करना होगा. यदि किसी इनवॉइस में खरीदार का जीएसटी नंबर गलत अंकित किया गया है तो ऐसी स्थिति में या व्यापार से संबंधित खरीदारी नहीं होने पर इनवॉइस को रिजेक्ट किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें