16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों पर पत्थरबाजी व झपट्टा मार गिरोह को शिनाख्त में जुटी पुलिस, हड़कंप

ट्रेनों पर पत्थरबाजी व झपट्टा मार गिरोह को शिनाख्त में जुटी पुलिस, हड़कंप

-देर रात कई ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा

-एक दर्जन से गहनता से हो रही है पूछताछ

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एवं हाजीपुर रेलखंड पर चलती ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने व यात्रियों की मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. गुरुवार की आधी रात पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. रेलवे लाइन किनारे जहां-जहां संदिग्ध प्वाइंट नजर आया. सभी जगहों पर पुलिस छापेमारी की. इस दौरान कई संदिग्ध काे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया है. जिन संदिग्ध काे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सभी देर रात रेलवे लाइन के किनारे बैठे या रेलवे लाइन पर से होकर गुजर रहे थे. फिलहाल, सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही स्थानीय थाना और रेल थाना से इसका सत्यापन करने में पुलिस जुटी है. उनके आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगालने में जुटी है. बता दें कि हाल के दिनों में कई ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. इससे पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहा है. इसको देखते हुए मुख्यालय ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें