16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबुलेंस के अभाव में समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा, तीन माह के बच्चे की मौत

: बस से लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग आ रहे थे परिजन

हजारीबाग. समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण तीन माह के एक बच्चे की मौत शुक्रवार को हो गयी. मृतक अभिराज बड़कागांव के सिंदवारी डाडी निवासी अनिल भुईयां का इकलौता पुत्र था. बच्चे की मौत पर पूरा परिवार सदमे में है. सुबह नौ बजे बच्चे की तबीयत हुई खराब : मृतक के पिता ने बताया कि सुबह नौ बजे अभिराज की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसे बस से लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग आ रहे थे. बस धीरे-धीरे चल रही थी. इस दौरान बच्चे की लगातार तबीयत खराब होती जा रही थी. बस में बैठे लोगों ने सलाह दी कि 108 एबुलेंस वाहन को फोन कर बुला लें. लोगों ने एबुलेंस को फोन भी लगाया, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया. बच्चे की लगातार तबीयत बिगड़ती गयी. दिन के करीब 1.30 बजे बस हजारीबाग पहुंची. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. 19 से सभी सीएचसी को मिलेंगे एबुलेंस वाहन : सीएस हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव से हमलोगों को निर्देश दिया गया है कि 108 एंबुलेंस वाहन की पांच गाड़ियों की चाबी संचालन कर रही कंपनी से ले लें. यदि कंपनी वाहन की चाबी देने से इंकार करती है, तो कंपनी के ऊपर एफआइआर किया जायेगा. इन वाहनों को स्वास्थ्य विभाग के चालक चलायेंगे. सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा चालकों की सूची तैयार कर ली गयी है. सभी सीएचसी को एक-एक 108 एबुलेंस वाहन 19 अक्तूबर से मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें