22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबकांड के चौथे दिन भी सीएचसी पहुंच रहे हैं मरीज

बसंतपुर. भगवानपुर हाट प्रखंड से शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव गुरुवार की देर रात तक जारी रहा. गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लकड़ी नबीगंज क्षेत्र से तबीयत बिगड़ने पर परिजन एक युवक को ले कर पहुंचे.आंख से कम दिखाई देने व घबराहट की शिकायत पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपाचार कर स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया.

संवाददाता, बसंतपुर. भगवानपुर हाट प्रखंड से शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव गुरुवार की देर रात तक जारी रहा. गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लकड़ी नबीगंज क्षेत्र से तबीयत बिगड़ने पर परिजन एक युवक को ले कर पहुंचे.आंख से कम दिखाई देने व घबराहट की शिकायत पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपाचार कर स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. रेफर हुआ युवक गोपालगंज के बरौली थाना के बेलसंड के केदार साह का पुत्र मनीष कुमार (17) है. जो लकड़ी नबीगंज में किसी रिश्तेदार के घर आया था. इसी दौरान गुरुवार की देर रात लगभग 11.33 बजे बसंतपुर प्रखंड के बलथरा सोहिलपट्टी के प्रेमलाल राम के पुत्र रंजन राम (30) को गंभीर स्थिति में लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने रंजन राम को मृत घोषित कर दिया. इधर तभी सूचना मिली की पीएमसीएच रेफर हुआ मनीष कुमार ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया है. रुक-रुक कर मौत के आंकड़ों मे हो रहे इजाफे से पूरा क्षेत्र भयभीत है. शराब कांड के तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही कथित रूप से शराब का सेवन करने से बीमार हुए लोगों के आने का सिलसिला जारी हो गया. सुबह लकड़ी नबीगंज पीएचसी से बसंतपुर सीएचसी पहुंचे उज्जैना गांव के स्व सुरेश पांडेय के पुत्र सुदीप नारायण पांडेय (49) का इलाज शुरू हुआ. उसके बाद स्थिति मे सुधार नही होता देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. उसके बाद गुरुवार की दोपहर आंख से धुंधला दिखाई देने व सांस लेने मे हो रही तकलीफ की शिकायत पर पड़ोसी के साथ बसंतपुर सीएचसी पहुंचे बसंतपुर प्रखंड के शामपुर निवासी स्व लक्षमण पांडेय के पुत्र मिथलेश पांडेय (40) का इलाज शुरू हुआ.उसके बाद उसे भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.लेकिन वह इलाज के बाद घर लौट गया. इधर क्षेत्र मे लोग दबी जुबान कह रहे है की कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुए कुछ मरीजों के परिजन निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने पर प्रशासन को सूचना दिए बगैर भी अंतिम संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें