18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता का शव कुआं से बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप.

मारगोमुंडा क्षेत्र के बड़ा लूसियो गांव से विवाहिता का शव मिला है. महिला के पिता ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने दामाद और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के बड़ा लूसियो गांव स्थित कुएं से शुक्रवार को पुलिस ने 21 वर्षीय विवाहित डोली कुमारी का शव बरामद किया है. घटना के संबंध में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी विवाहिता के पिता सुभाष रवानी ने पुलिस को बताया कि मई 2023 को बड़ा लूसियो गांव निवासी रामदेव रवानी के पुत्र सुधीर रवानी के साथ उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह कराया था. लेकिन शादी के छह माह के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी पुत्री को पति समेत ससुराल वालो प्रताड़ित करने लगे थे. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष की ओर से एक लाख रुपये और दीवान पलंग की मांग हो रही थी. इस बात को लेकर परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ पुत्री के ससुराल में बैठक भी की थी और राशि और पलंग देने के लिए समय मांगा था. सुभाष रवानी ने बताया कि इसी बीच 16 अक्तूबर को रात साढ़े आठ बजे उसके दामाद ने फोन कर बताया कि जल्द आइये नहीं तो आपकी बेटी को जान से मार देंगे. वहीं सूचना मिलने पर वे अपने पुत्रों और पड़ोसियों के साथ बेटी के ससुराल बड़ा लुसिया गांव पहुंचे तो दामाद ने बोला आपकी बेटी कहीं भाग गयी है. इसके बाद बेटी की खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. पिता ने दामाद सुधीर रवानी, ससुर रामदेव रवानी, सास बबीता देवी, देवर संजय रवानी, चचेरे भैंसुर मोहन रवानी व कलेश्वर रवानी पर साजिश कर पुत्री की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने दामाद सुधीर रवानी और सास बबीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने पर मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें