24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों की सूची बनायें, चुनाव को प्रभावित करने वालों को करें चिह्नित : एसडीओ

विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की, जिसमें एसडीपीओ भी शामिल हुए. एसडीओ ने कई दिशा निर्देश दिये.

मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार व एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने बैठक की. मौके पर उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे. मौके पर उन्होंने बारी-बारी से सेक्टर अधिकारियों से बूथों पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे लोग चुनाव से पूर्व सभी बूथों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर समस्या है उसे समय रहते दूर किया जाये., वहीं पोलिंग एजेंट को बूथों तक पहुंचाने के लिए बूथों का रूट चार्ट उपलब्ध करायें, साथ ही क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों की सूची तैयार करने की बात कही. इस दौरान कहा कि जो लोग वोट को प्रभावित कर सकते है, उसे चिह्नित कर विशेष नजर रखने की जरूरत है. मौके पर बीडीओ मधुपुर अजय कुमार दास, करौ बीडीओ हरि उरांव, मारगोमुंडा बीडीओ शशि संदीप सोरेन, दैवीपुर बीडीओ विजय राजेश बारला, देवघर बीडीओ देव नंदन राम, सीओ मधुपुर यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, मधुपुर थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोई, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप बिलुग, बुढ़ैई थाना प्रभारी सतीश कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण समेत सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें