22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को रोजगार दिलाने को ले मनरेगा पीओ से मिले संघ के सदस्य

मजदूरों को मनरेगा योजना में रोजगार दिलाने को लेकर भारतीय मजदूर संघ की बैठक मजदूर नेता जिला मंत्री योगेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई.

झाझा. मजदूरों को मनरेगा योजना में रोजगार दिलाने को लेकर भारतीय मजदूर संघ की बैठक मजदूर नेता जिला मंत्री योगेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष अंजू कुमारी, उपाध्यक्ष मदन यादव, उपेंद्र ठाकुर, राजनंदन कुमार, संगठन मंत्री गीता देवी, बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री परमेश्वर यादव समेत अन्य लोगों ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इसके लिए हमसबों को एकजुट होकर मनरेगा पदाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखनी होगी. इसके अलावे हमसबों को हमेशा एक जुट होकर काम करना है, ताकि हमें इसका लाभ मिल सके. मजदूरों को काम नहीं मिलके कारण वे अन्य प्रदेशों में रोजगार की तलाश में अपने पूरे परिवार को छोड़कर जा रहे है. मनरेगा के तहत जो भी काम होता है, उसमें मजदूरों की जगह जेसीबी से काम करवाया जाता है. बीएमएस के पदाधिकारियों ने कहा कि हमलोग सदैव मजदूरों की हित में लड़ाई लड़ते रहे हैं. मजदूर नेताओं ने मनरेगा पीओ से मिलकर मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया. बीएमएस के सदस्यों ने कहा कि मजदूरों की हित को लेकर 25 अक्तूबर से अब चलो गांव की ओर कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जायेगा. ताकि मजदूरों की एकता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें