14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसेल वाइपर सांप के काटने से घायल मरीज हुआ अस्पताल से फरार

रसेल वाइपर सांप के काटने से घायल मरीज हुआ अस्पताल से फरार

भागलपुर . रसेल वाइपर सांप के काटने से घायल मीराचक निवासी 48 वर्षीय प्रकाश मंडल शुक्रवार की शाम मायागंज अस्पताल से फरार हो गया. दो दिन पहले जब प्रकाश को सांप ने डसा था तब सांप को हाथ में लेकर वह मायागंज अस्पताल पहुंच गया था. मेडिसिन विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ राजकमल चौधरी ने बताया कि घायल का इलाज मंगलवार की रात नौ बजे से डॉ भरत भूषण की यूनिट में चल रहा था. शुक्रवार को दोपहर से ही वह अस्पताल से भागने के फिराक में था. लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. डॉ राजकमल चौधरी ने उसे समझाया कि अभी वह पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं है. बावजूद वह भाग गया. मरीज को लामा (लिव अगेंस्ट मेडिसिन एडवाइस) घोषित करते हुए इसकी लिखित सूचना बरारी ओपी को दी गयी. ————– स्वास्थ्य व अस्पताल प्रबंधकों का हर वर्ष बढ़ेगा मानदेय भागलपुर . राज्य स्वास्थ्य समिति ने जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य व अस्पताल प्रबंधक समेत लेखापाल के मानदेय में हर वर्ष पांच प्रतिशत की वृद्धि की अनुशंसा की है. समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की. जारी पत्र के अनुसार रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य व अस्पताल प्रबंधक समेत लेखापाल ने एनएचएम कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की थी. इस मांग में वार्षिक वेतनवृद्धि, लॉयल्टी बोनस, मानदेय पुनरीक्षण, इपीएफ कटौती, स्वास्थ्य बीमा, 65 वर्ष तक की उम्र तक संविदा अवधि का विस्तार है. कार्यपालक निदेशक ने कहा कि रोगी कल्याण समिति में उपलब्ध राशि के आधार पर इन सुविधाओं का लाभ दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें