तख्त श्री हरि मंदिर पटना साहिब के बैनर तले की गयी बैठक 20 को होगा कार्यक्रम, 80 गांवों के लोगों की भागीदारी होगी प्रतिनिधि सरैया, प्रखंड के अजीजपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में तखत श्री हरि मंदिर पटना साहिब के बैनर तले शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 20 अक्तूबर को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर के खेल परिसर में सिक्खों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चौथे पुत्र अजीत सिंह के नाम पर बसे अजीतपुर गांव में अजीत सिंह का बलिदान दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गयी. कार्यक्रम संयोजक रंगीश ठाकुर ने बताया कि इस बलिदान शौर्य पराक्रम स्मृति समागम कार्यक्रम में देश-विदेश से उनके चाहने वाले लोगों के साथ स्थानीय स्तर पर भी 80 गांवों के लोगों की भागीदारी होगी. कार्यक्रम के पूर्व शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम के दौरान कीर्तन संकल्प सभा, घोड़ा दौड़ गति का प्रदर्शन, तलवार प्रतियोगिता, युवक-युवतियों की दौड़ प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय स्तर का महिला पुरुषों का दंगल एवं विशाल भंडारा लंगर का आयोजन किया गया है. मौके पर गौरवाध्यक्ष डाॅ भगवान लाल सहनी पूर्व चेयरमैन, शोधकर्ता विनोद कुमार यादव, उमाशंकर सिंह, रामबाबू साह, कमल सहनी, भगेरन सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है