राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने की जनसभा साहेबगंज. आप सभी एनडीए विरोधी पार्टियों के झांसे में नहीं आएं. आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए के पक्ष में मजबूती से मतदान करें. बिहार में एनडीए की सरकार बनी रहेगी, तभी बिहार का चहुंमुखी विकास संभव है. ये बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने सदस्यता अभियान के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साहेबगंज में आयोजित जनसभा में कही़ं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है. सभी गांव व शहर के विद्यालयों में नवोदय विद्यालय की तरह व्यवस्था कराये जाने का भरोसा दिलाया. कहा कि पूरे राज्य में अच्छी सड़कें बनी हैं, जिससे आवागमन की परेशानी दूर हुई है. कॉलेजियम सिस्टम से जज बनाये जाने की व्यवस्था गलत उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम से जज बनाये जाने की व्यवस्था को गलत बताया और प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से जजों को नियुक्त करने की मांग की. कहा कि प्रतियोगी परीक्षा से जज की नियुक्ति करने की प्रक्रिया अपनाये जाने पर सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर मिलेगा. यह सामाजिक न्याय के लिए मील का पत्थर साबित होगा. प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने एनडीए के पक्ष में लोगों से गोलबंद होने की अपील की. कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर ही अग्रणी राज्य के रूप में विकसित होगा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखींद्र भक्त ने की. वक्ताओं में रेयाज अहमद, अशोक राम, रामपुकार सिन्हा, चंदन बागची, रवि प्रकाश कुशवाहा, सुभाष चंद्रवंशी, रामेश्वर कुशवाहा, जितेंद्र नाथ, रेखा गुप्ता, नंदकिशोर कुशवाहा, आत्मा नंदन सिंह, दिलीप कुशवाहा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है