चिरैया .थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार को एक निजी स्कूल वैन की चपेट में आने से साढ़े तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद वैन चालक बच्चे के शव को गाड़ी में लेकर स्कूल संचालक के घर में छुपा दिया. बाद में पुलिस ने शव को स्कूल संचालक संतोष कुमार के शिकारगंज थाने के परेई गांव स्थित घर से बरामद कर लिया है. यश कुमार सेमरा गांव निवासी राजन कुमार सिंह का पुत्र था. घटना शिव मंदिर के पास अवस्थित फील्ड में गाड़ी बैक करने के दौरान हुई है. घटना के बाद वैन चालक बच्चे के शव को चुपचाप लेकर चला गया. इधर बच्चे को घर में नहीं देख परिजन खोजबीन शुरू कर दिये. बाद में स्कूल संचालक ने उसके दादा शंभू सिंह को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उसके साथ मारपीट करने लगे. उसे पूर्व प्रमुख उमाशंकर यादव के सहयोग से बचाया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चिरैया पुलिस ने शव को संचालक के घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए स्कूल संचालक को थाने पर लाया गया है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है