जहानाबाद नगर
. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना संबल के तहत दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं बैसाखी का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अलंकृता पाण्डेय, सदस्य, बिहार विधान परिषद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, विधायक सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव द्वारा की गई. इस अवसर पर डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, वरीय उप समाहर्ता शिल्पी आनंद उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन सहायक निदेशक, दिव्यांगज सशक्तिकरण माला कुमारी के द्वारा किया गया. अब्दुलबारी नगर भवन इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन स्थल था. कार्यक्रम में कुल 30 ट्राइसाइकिल, 10 बैसाखी, 4 व्हीलचेयर एवं 6 श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. डीएम द्वारा दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वितरण के साथ- साथ मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के वितरण के लिए भी प्रक्रिया की जा रही है तथा दिव्यांगजनों के द्वारा आवेदन किया गया है, उन्हें उनके अहर्ता के अनुसार जल्द ही मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध करा दिया जाएगा. बताते चलें कि इससे पूर्व इस कार्यक्रम के लागू होने के समय अर्थात 2022 से जिला के 270 मोटराइज्ड दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का लाभ उपलब्ध करा दिया गया है. सहायक निदेशक माला कुमारी को निर्देश दिया गया कि दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए पंचायत स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाये, जिससे कि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं का लाभ ससमय प्राप्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है