21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब धंधेबाजों के विरुद्ध एक्शन में पुलिस, शहर से लेकर गांव की गलियों व दियारा में चल रहा अभियान

पड़ोसी जिले सारण और सीवान में जहरीली शराब से करीब पांच दर्जन लोगों की मौत के बाद वैशाली पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध एक्शन में दिख रही है.

हाजीपुर.

पड़ोसी जिले सारण और सीवान में जहरीली शराब से करीब पांच दर्जन लोगों की मौत के बाद वैशाली पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध एक्शन में दिख रही है. जिले में पुलिस के साथ-साथ एएलटीएफ एवं मद्य निषेध की टीम भी लगातार क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब बंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष अभियान चला रही है. दियारा इलाके में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी हरकिशोर राय ने शराबबंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए वैशाली पुलिस अलर्ट मोड में काम कर रही है. जिले में खासकर देसी शराब बनाने वाले दियारा व अन्य क्षेत्र में हॉट स्पॉट जोन को चिन्हित कर वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान पुलिस बड़े शराब माफिया के साथ छोटे स्तर पर भी देसी एवं विदेशी शराब का धंधा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. थाना के पुलिस के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए गांव के चौकीदारों को भी सूचना संकलन के लिए लगाया गया है. बताया गया कि शराब बंदी को लेकर सूचना देने वालों तथा कार्रवाई में पुलिस की मदद करने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

नशाबंदी के बाद जिले की पुलिस ने की है बड़ी कार्रवाई :

एसपी ने बताया कि जिले में नशाबंदी के बाद अब तक विभिन्न थानों में 10131 कांड दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न कांडों में कुल 19 लाख 53 हजार 556 लीटर से अधिक शराब पकड़ी गयी है. शराब मामले में पुलिस ने अब तक कुल 16996 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं 3356 वाहनों को जब्त किया गया है. बताया गया कि शराब धंधे में उपयोग किए गये कुल 174 मकान तथा भूखंड भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि पिछले दो महीने में कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो महीने के भीतर चलाए गये अभियान के दौरान पुलिस ने 24 हजार 290 लीटर अर्ध निर्मित कच्चा जावा विनष्ट किया गया है तथा देसी शराब बनाने वाली कुल 38 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है. बताया गया कि बीते दो दिनों में जिले के रुस्तमपुर थाना, गंगाब्रिज थाना, वैशाली थाना तथा लालगंज थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी के दौरान मद्य निषेध एवं पुलिस टीम ने हजारों लीटर अर्धनिर्मित कच्चा जावा को नष्ट किया है. वहीं लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

10131 कांड दर्ज किये गये जिले के विभिन्न थानों में नशाबंदी के बाद

16996 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

174 मकान तथा भूखंड भी किया गया है जब्त

24290 लीटर कच्चा जावा को पिछले दो महीने में किया गया विनष्ट

38 देसी शराब की भट्ठियों को किया गया है पिछले दो महीने में ध्वस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें