गोपालगंज. शिक्षा विभाग के बार-बार आदेश देने के बावजूद इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड नहीं करने वाले जिले भर के 41 स्कूलों की प्रस्वीकृति रद्द होने वाली है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार ने ऐसे 41 स्कूलों को नोटिस किया है, जिन्होंने इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूली बच्चों के आधार की जानकारी नहीं दी है. पूर्व में भी जिले के 55 स्कूलों को नोटिस दिया गया था, जिसमें से कुछ स्कूलों में डाटा अपलोड करना शुरू किया, लेकिन इन 41 स्कूलों ने अब तक डाटा नहीं दिया है. डीपीओ ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि 21 अक्टूबर तक अपने- अपने बीआरसी में कैंप आयोजित करते हुए विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करना सुनिश्चित कर दें. कार्य पूरा नहीं करने वाले स्कूलों की सूची भेजें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई जिला मुख्यालय के डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल, गालिब एकेडमी, डीएनपी पब्लिक स्कूल, फ्रेंड्स इंग्लिश स्कूल, नॉर्थ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन आवासीय विद्यालय तथा बाल विकास स्कूल शामिल है. इसके अलावा कुचायकोट प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुर खुर्द, श्रीमती पार्वती उपाध्याय गर्ल्स स्कूल मतेया खास, वरुण प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल, सर्वोदय बाल विकास विद्यालय, रेड रोज पब्लिक स्कूल, जागेश्वर प्रसाद हाइस्कूल के मटिहनिया, स्वामी विवेकानंद आदर्श विद्यालय तरानरहवां, बैकुंठपुर प्रखंड के श्रीकृष्णा राम रुचि गर्ल्स हाइस्कूल हकाम, जीएच पब्लिक स्कूल मीराटोला, हरदन एमएस शंकरपुर, बरौली प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर, शिवनंदन शिशु ज्ञान मंदिर, एमएसपीएस भगवतीपुर, भोरे प्रखंड के बौद्ध विहार पब्लिक बनिया छापर, इकोल पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल मिश्रौली, एसबीएसआरएनएस हाइस्कूल मिश्रौली, हथुआ प्रखंड के शिशु सदन हथुआ, सारा इंटरनेशनल स्कूल, बीपीएस हाइस्कूल बढ़ेया, केएमसी पब्लिक एकेडमी लाइन बाजार, कटेया प्रखंड के आरडीएस पब्लिक स्कूल, आस्था शिक्षण संस्थान धर्मगता, जामिया अरबिया मुस्लेहुल उलुम, मांझा प्रखंड के हकीम शाह मेमोरियल स्कूल, सेंट थॉमस चिल्ड्रन एकेडमी मांझागढ़, सुरेश सिंह पब्लिक स्कूल प्रतापपुर, थावे प्रखंड के एमएम इंग्लिश स्कूल, पावर पब्लिक स्कूल हनुमान चौक भुसांवा, एसवीएन क्रिएटिव स्कूल, उचकागांव प्रखंड के प्रकाश पब्लिक स्कूल जमसरी, विजयपुर प्रखंड के डॉ भीमराव अंबेडकर एससी- एसटी आवासीय विद्यालय, मां गायत्री चिल्ड्रन एकेडमी जजवलिया शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है