बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में प्रसव व्यवस्था का आकलन करने के लिए रांची से लक्ष्य की टीम शुक्रवार को बेंगाबाद पहुंची. अस्पताल में लेबर रूम में जाकर टीम के सदस्य जाॅन जोसली व सुगंधिरा ने छानबीन की. लेबर रूम कर्मियों से पूछताछ करने के बाद प्रसव के लिए पहुंची महिलाओं से भी बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली. जानकारी मिली की अस्पताल में महिला चिकित्सक की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन हाल में प्रभारी के रूप में डाॅ रेखा झा को जिम्मेदारी मिली है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का प्रसव कार्य एएनएम के भरोसे किया जाता रहा है. कर्मियों ने अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी. जानकारी लेने के बाद लक्ष्य की टीम रांची लौट गई. टीम के सदस्यों के अनुसार आकलन रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जायेगी. इसके बाद व्यवस्था सुधार की दिशा में काम किया जायेगा. कहा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव सुविधा सरकारी अस्पताल में मिले इस दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रेखा झा का कहना है कि लक्ष्य की टीम ने प्रसव कक्ष का आकलन किया है. आकलन रिपोर्ट आने के बाद यहां की स्थिति का पता चलेगा. मौके पर डॉ आशीष शेखर, बीपीएम अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है