दुमका. भारतीय जनता पार्टी बासुकिनाथ नगर, सहारा मंडल एवं जरमुंडी मंडल की संयुक्त बैठक मंडल अध्यक्ष शैलेश राव, मुरलीधर मंडल एवं अनूप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से भारत सरकार के केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष गौरवकांत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, पार्टी का रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. पार्टी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतती है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार झारखंड में परिवर्तन लाने को कमर कस लिया है. उनके उत्साह और जोश से हम इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनायेंगे. मंत्री ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है एक-एक कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीताना है. एक-एक कार्यकर्ता को पूरी जरमुंडी से भाजपा के विजय अभियान के लिए कमर कस लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर सकी है. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता अपने बूथ पर पार्टी को मजबूत बनायें. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र भी दिया. पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के बीच विकास को पहुंचाने का काम किया है अगर राज्य में सतत विकास चाहिए तो डबल इंजन की सरकार बनानी होगी तभी विकास में और गति आयेगी. मौके पर प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा व जिला अध्यक्ष गौरव कांत ने भी संबोधित किया. मौके पर विश्वम्भर राव, जय किशोर शाह, रंजीत पांडे, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज शाह, प्रभात सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री मनोरमा देवी, कार्तिक राव, मनमोहन झा, आनंदी झा, पप्पू सिंह, बालमुकुंद ठाकुर, राजनारायण गुप्ता, विवेक पंडा, प्रीतम सिंह, जयप्रकाश शर्मा, पप्पू सिंह, रमेश मिश्रा, सोनू मिर्धा, पवन तुरी, मिथिलेश झा, बनारसी राम, नवीन राव, सचिन राव, मनोज मंडल, प्रहलाद राय, संजय प्रसाद, राजेंद्र प्रधान, राजधार मरिक, दिवाकर राणा, प्रशांत दत्त, कुंदन देवी, अशोक मोदी, यदुनाथ महतो, बलराम यादव, संतोष मंडल, निर्मला रावत, जनार्दन यादव, विकास राणा, नवोद मसात, आनंदी मांझी, सीताराम मंडल, ठाकुर सिंह, रंजीत गंधर्व, रतन बिहारी प्रसाद, बबलू भुंई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है