13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में गोवर्धन सिल्क, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पापड़ व सोनपापड़ी ने किया आकर्षित

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से वेराइटी चौक स्थित एक होटल सभागार में दो दिवसीय दीपावली एक्सपो मेला का समापन शुक्रवार को हो गया.

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से वेराइटी चौक स्थित एक होटल सभागार में दो दिवसीय दीपावली एक्सपो मेला का समापन शुक्रवार को हो गया. मेला में ग्राहकों को गोवर्धन सिल्क, भागलपुरी सिल्क, डिजाइनर मोमबत्ती, पापड़, सोनपापड़ी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लिनेन के आकर्षक परिधान पसंद आये. महिलाओ की कला ने खूब आकर्षित किया. उप जिलापाल द्वितीय संगीता नंदा ने अपने हाथों से मोमबत्ती तैयार की है, जो कि 12 से 20 घंटे तक जलती है.

मेला में उन्होंने मोमबत्ती तैयार करने के गुर सिखाया. चिंटू अग्रवाल, वसंत जैन, शिखा डोकानिया ने दीपोत्सव के सजावटी सामान का स्टॉल सजाया था, जिसकी खूब बिक्री हुई. ज्योति पोद्दार, निधि गुड्डेवाल की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, स्वीटी शेखर के होम मेड फ्लावर पॉट, तो निधि गौतम चोखानी, वंशिका झुनझुनवाला ने खूबसूरत सूट का स्टाॅल लगाया था. कृति नेवेटिया की आर्टिफिशल डायमंड ज्वेलरी को खूब पसंद किया गया.

अलग-अलग व्यंजन व लेमन टी की चुस्की लेकर लोगों ने खूब मेला का लुत्फ उठाया. आयोजन में अध्यक्ष रजनी बुधिया, सचिव ऋचा जैन, कोषाध्यक्ष खुशबू खेतान, गोपाल खेतड़ीवाल, हरि खेतान, विकास बुधिया, कन्हैया का योगदान रहा. समापन पर निवर्तमान जिलापाल विनोद अग्रवाल और कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए गोल्ड के पदाधिकारियों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें