20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू स्वाभिमान यात्रा में आज भरेंगे हुंकार

हिंदू स्वाभिमान यात्रा में आज भरेंगे हुंकार

यात्रा का उद्देश्य हिंदू को जागृत व एकजुट करना: गिरिराज

कटिहार

शहर में शनिवार को होने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार की देर शाम कटिहार पहुंचे. विधान पार्षद अशोक अग्रवाल व जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी सहित कई स्थानीय नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह हिंदू एवं सनातन धर्म के लोगों को जागृत करने आये है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा के उद्देश्य के बारे में उन्होंने कहा कि हिंदू को जगाने तथा उसे एकजुट करने के उद्देश्य यह यात्रा निकाली जा रही है. जब तक हिंदू व सनातनी एकजुट रहेंगे. तभी भारत का लोकतंत्र मजबूत रहेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने शुक्रवार को भागलपुर से शुरुआत की थी, जो कटिहार, पूर्णिया और अररिया के रास्ते 22 अक्तूबर को किशनगंज पहुंचकर समाप्त होगी. उल्लेखनीय है कि शनिवार को शहर में होने वाली हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर जी महाराज भाग लेंगे. यह यात्रा शनिवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम मैदान से होगा. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह यात्रा का नेतृत्व करेंगे और अपनी हुंकार से इस यात्रा को प्रारंभ करेंगे. इसके बाद यह यात्रा कटिहार के विभिन्न नगर मार्गों से गुजरते हुए पूर्णिया की ओर प्रस्थान करेगी. यात्रा के दौरान जन जागरूकता अभियान, विचार-विमर्श और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जो हिंदू समाज के मुद्दों और उनके अधिकारों को उजागर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें