प्रतिनिधि, खगड़िया स्थानीय जंक्शन पर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम ने गश्ती के दौरान प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर से सात नाबालिग बच्चों के साथ एक पुरुष को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ देखा. शक होने पर पूछताछ की. बच्चों के साथ मौजूद व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. पकड़ाए व्यक्ति से पूछने पर नाम राकेश पासवान पिता स्व लालो पासवान घर नयागांव वार्ड संख्या एक थाना परबत्ता बताया. उसके साथ में मौजूद सातों नाबालिग बच्चों के बारे में पूछने पर बताया कि सभी बच्चे भमरी जिला सहरसा से लेकर आया हूं. सभी बच्चों को गोंडा (उतर प्रदेश ) में बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा हूं. बच्चों ने आरपीएफ को बताया कि 17 अक्तूबर को राकेश गांव आया था. माता-पिता से मिलकर बोला कि बच्चे को मेरे साथ गोंडा भेजो. मैं वहां इनको काम पर लगा दूंगा. उसके बाद इसने हम सभी को जाने की तैयारी के लिए एक-एक हजार रुपये दिया. फिर हम सभी बच्चों को गांव से ऑटो पर लेकर खगड़िया स्टेशन लाया. गोंडा जाने के लिए सभी का टिकट कटवाकर प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. आरपीएफ ने बाल मजदूरी कराने के लिए अन्यत्र ले जा रहे राकेश को गिरफ्तार किया गया. बरामद बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है