20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता शुरू

राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता शुरू

प्रतिनिधि, खगड़िया खेल में भी बहुत सारी संभावनाएं हैं. जरूरत है कि बच्चे पूरी लगन व ईमानदारी से मेहनत करें. आज राज्य/देश के कई खिलाड़ियों ने मेहनत के बदौलत अगल-अलग खेल प्रतियोगिता के जरिये राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पहचान बनायी है. उक्त बातें एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने जेएनकेटी मैदान में आयोजित अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कही. शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे एसपी ने युवा खिलाड़ियों को खेल का महत्व तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की जानकारी दी. एसपी ने सभी खिलाडियों का हौंसला बढ़ाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को कहा. एसपी ने युवा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने को कहा है. इस दौरान डीटीओ विकास कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता कौशिकी कश्यप, प्रवीण कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अनुपेश नारायण, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा घनश्याम कुमार, शारीरिक शिक्षक शशिकांत रंजन, राजकुमार, परमानंद, राकेश कुमार, नित्यानंद कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे. मंच का संचालन चतुरानंद यादव ने किया.

26 तक चलेगा प्रतियोगिता, 38 टीम ले रही भाग

शुक्रवार को जेएनकेटी मैदान में बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक 19 खेल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ हुआ. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता 18 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होगी. 18 अक्तूबर को खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी चंदन कुमार तथा डीटीओ विकास कुमार द्वारा किया गया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा घनश्याम कुमार द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग की 38 जिले की अगल-अलग टीम भाग ले रही है.

नौ टीमों के बीच हुआ मैच

कार्यक्रम के पहले दिन नौ टीमों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. खेल मैदान मथुरापुर में जहानाबाद व शेखपुरा, गया व रोहतास, सीतामढ़ी व नवादा के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जेएनकेटी मैदान में सहरसा व सुपौल, कैमूर व पश्चिमी चंपारण, खगड़िया व अरवल, गोपालगंज व नालंदा तथा मुंगेर व बेगूसराय जिले के बीच प्रतियोगिता हुई.

19 को इन टीमों के बीच होगा मैच

मैदान टीम

मथुरापुर वैशाली बनाम औरंगाबाद

मथुरापुर पटना बनाम कटिहार

मथुरापुर मधुबनी बनाम दरभंगा

मथुरापुर शिवहर बनाम समस्तीपुर

मथुरापुर पूर्वी चंपारण बनाम भोजपुर

जेएनकेटी मुजफ्फरपुर बनाम पूर्णिया

जेएनकेटी भागलपुर बनाम सहरसा

जेएनकेटी लखीसराय बनाम गोपालगंज

जेएनकेटी नालंदा बनाम जहानाबाद

जेएनकेटी सिवान बनाम बेतिया

जेएनकेटी कैमूर बनाम रोहतास .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें