Samastipur News: Stop worrying about job and gain knowledge: Vice Chancellor पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में नये छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षीय भाषण देते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम छात्रों को केंद्र में रखकर बनाया गया है. इसमें छात्रों को योग, हेल्थ हायजिन, टेबल मैनर्स, पेंटिंग, संगीत आदि के साथ एक समग्र व्यक्तित्व के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न माॅड्यूल बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में छात्रों का लगभग सौ प्रतिशत प्लेसमेंट होता है. इसलिए छात्रों को नौकरी की चिंता छोड़कर ज्ञान प्राप्त करने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए एक से बढ़कर एक शिक्षक हैं.
Samastipur News: Stop worrying about job and gain knowledge: Vice Chancellor कृषि के ज्ञान को प्राप्त करने के लिए पूसा प्रख्यात
छात्रों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि वे कृषि के ज्ञान को प्राप्त करने के लिए पूसा प्रख्यात है. उन्होंने पूसा के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी छात्रों को बताया. मुख्य अतिथि सुधांशु रंजन ने छात्रों को विनम्र बनने और अहंकार से दूर रहने को प्रेरित किया. कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार ने कहा कि दीक्षारंभ की शुरुआत पूसा विश्वविद्यालय से ही हुई है. अब इसे यूजीसी और आइसीएआर के निर्देश पर देश भर के विश्वविद्यालय में लागू कर दिया गया है. डा मीनाक्षी द्विवेदी ने संचालन किया. डा कुमारी अंजनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, डीन कम्युनिटी साइंस डॉ उषा सिंह, डा राकेश मणि शर्मा, डॉ महेश कुमार, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है