23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: दो वाहनों पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

Samastipur News: Huge quantity of English liquor recovered loaded on two vehicles.

Samastipur News: Huge quantity of English liquor recovered loaded on two vehicles. समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर व दुधपुरा चैती दुर्गा स्थान के समीप स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुरुवार रात दो अलग-अलग वाहन पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस दौरान दुधपुरा चैती दुर्गा स्थान के समीप पर वाहन पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित की पहचान धर्मपुर निवासी संजय कुमार के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब लदे वाहनों को जब्त कर लिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात गुप्त सूचना मिली की गरुआरा चौर और दुधपुरा चैती दुर्गा स्थान के समीप धंधेबाज शराब की खेप लाकर अनलोड कर रहे हैं. पुलिस की दो अलग- अलग टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने तत्काल उक्त दोनों स्थान पर दबिश बनाई. इस दौरान गरुआरा चौर स्थित एक निजी विद्यालय के समीप ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. वाहन चालक और धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. वहीं, दूसरी ओर दुधुपरा चैती दुर्गा स्थान के समीप पुलिस काे देखते ही धंधेबाज शराब लदे वाहन के साथ भागने लगे.

Samastipur News: Huge quantity of English liquor recovered loaded on two vehicles.दो अन्य व्यक्ति अपनी एक बाइक छोड़कर पैदल भाग निकले.

इस क्रम में पुलिस ने पीछा कर एक टाटा सफारी वाहन पर भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ दो अन्य व्यक्ति अपनी एक बाइक छोड़कर पैदल भाग निकले. पूछताछ में आरोपित चंदन कुमार ने घटनास्थल से फरार अपने सहयोगी धर्मपुर महात्मा कालोनी के रघुनाथ राय के पुत्र कीर्ति कुमार और स्व. रामबाबू राय के पुत्र छोटू कुमार का नाम बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त टाटा सफारी वाहन और बाइक से कुल 78. 60 लीटर विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड का शराब, गिरफ्तार आरोपित के पास से एक मोबाइल और 63 सौ रुपये नकद बरामद हुआ. वहीं गरुआरा चौर में जब्त ट्रक के अंदर भूसे की बोरियाें के पीछे छिपाकर रखी गई 289 कार्टन विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. वाहन मालिक व धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें