रांची. 19 वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2024 का समापन शुक्रवार को जैप-1 डोरंडा में हुआ. प्रतियोगिता में 29 प्वाइंट के साथ साउथ छोटानागपुर रेंज स्टेट चैंपियन बना. वहीं 26 प्वाइंट के साथ सीआइडी स्टेट रनरअप रहा. एकल प्रतियोगिता में 20 प्वाइंट के साथ एसआइ रोहित कुमार कालिंदी चैंपियन व रांची की एसआइ नविता कुमारी महतो 16 प्वाइंट के साथ रनरअप रही.
तीन उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को सम्मान
इसमें राज्य के तीन उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को डाॅक्टर बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने की. समारोह में डीजीपी अनुराग गुप्ता, डीजी रेल मुरारी लाल मीणा, एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर, आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज, आइजी सुदर्शन मंडल, डीआइजी संध्या रानी मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
प्रतियोगिता में सात क्षेत्रीय टीमों ने लिया भाग
दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, रांची, कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबाग, कोयला क्षेत्र, बोकारो, पलामू क्षेत्र, डालटेनगंज, संताल परगना क्षेत्र, दुमका व आयोजक अपराध अनुसंधान विभाग क्षेत्र, रांची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है