प्रतिनिधि, मोकामा
मधेपुरा से फरार हुए पांच स्कूली बच्चों को मोकामा आरपीएफ ने बरामद किया. जानकारी के मुताबिक सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी में चेकिंग के दौरान कोच संख्या-डी-01 बच्चे डरे सहमे बैठे हुए थे. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर उन्हें अक्सर परिजन और शिक्षकों की डांट सुननी पड़ती थी. इससे छुटकारा पाने के लिए बच्चों ने भागने की योजना बनायी. स्कूल में छुट्टी के वक्त वे फरार हो गये. स्टेशन पर आकर ट्रेन पकड़ लिया और किसी काम की तलाश में पटना जा रहे थे. पांचों बच्चों को ट्रेन से प्लेटफार्म के मध्य पर उतार कर आरपीएफ पोस्ट मोकामा लाया गया. पूछताछ के क्रम में बच्चों की पहचान मधेपुरा के मठाई के अमन कुमार, पियुष कुमार, सत्यम कुमार, मो समर और आनंद कुमार के रूप में हुई. बच्चों के स्कूल और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद परिजन मोकामा पोस्ट पहुंचे. परिजनों ने आरपीएफ को बताया कि बच्चों को वे ढूंढ रहे थे. इसी बीच मोकामा में बच्चों के बरामद होने की सूचना मिली. चाइल्ड लाइन पटना की चेयर वूमेन उषा के निर्देश पर बच्चों की पहचान कर परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है