चंद्रपुरा. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कई कार्यक्रम किये गये. चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेगा इवेंट्स हुए. डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा सहित कई बुजुर्गों ने उद्घाटन किया. मौके पर सेविकाएं, सहायिकाएं, सहिया, पीडीएस डीलर्स, प्रखंड व अंचल कर्मी, आम मतदाता, पहली बार वोट करने वाले युवा, बीएलओ, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. डीडीसी ने कहा कि अपने आसपास के लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें. वोट देने के अधिकार का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने निर्वाचन संबंधी प्रपत्र–छह, सात व आठ के अलावा वोटर हेल्प लाइन एप, सी विजिल एप, सक्षम एप की जानकारी दी. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी शपथ भी दिलायी गयी. नये मतदाताओं के लिए निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया. जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चंद्रपुरा प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी.
बेरमो सीओ ने की समीक्षा बैठक
फुसरो. चुनाव तैयारी को लेकर शुक्रवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें अंचल के सभी थानेदार, सेक्टर दंडाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी को भूमिका निभाना है. मतदाताओं व मतदान कर्मियों को बूथों तक जाने में कोई असुविधा न हो, इसकी व्यवस्था की जायेगी. रूट चार्ट भी उपलब्ध कराया जायेगा. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि मतदान कर्मी, सुरक्षा जवान आदि चुनाव से एक दिन पूर्व बूथों में पहुंच जायेंगे. बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, छावनी, रैंप आदि उपलब्ध कराना है. बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थित कराएं. शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाएं. मतदान केद्रों में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी. बैठक में एसआइ सुखराव उरांव, एसआइ ननका उरांव, विलफ्रेड लकड़ा, एएसआइ संजय सिंह, वीरेंद्र मंडल, अनूप नारायण सिंह, साजिद हुसैन, संजय कुमार, सेक्टर दंडाधिकारी दीपक चंद्र दास, अनिल कुमार, डॉ अरुण कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है