Dhanbad News:
बलियापुर बाजार चौक शुक्रवार की शाम चार बजे लोहे के एंगल में एक ज्वेलर्स कंपनी की होर्डिंग लगाने के दौरान करंट से राजेश शर्मा (35) बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद वह लगभग 20 ऊपर से नीचे गिर गया. घायल राजेश शर्मा तेलीपाड़ा, धनबाद का रहने वाला है. बलियापुर चौक पर तैनात बलियापुर थाना के एसआइ दीपक कुमार व पुलिसकर्मियों ने उसे एक प्राइवेट एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. युवक के साथ उसके तीन-चार साथी भी थे. पुलिस ने घटनास्थल से बैनर पोस्टर जब्त कर लिया है. घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि युवक अपने तीन-चार साथियों के साथ बलियापुर चौक पर एक ओरनामेंट कंपनी का बैनर लगा रहा था. इस दौरान हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गया.जुआ में पैसे हारने के बाद युवक ने लगायी फांसी, हालत गंभीर
बलियापुर क्षेत्र के सुरुंगा रविदास टोला निवासी 40 वर्षीय कुलदीप दास उर्फ कुयला ने जुआ में पैसा हारने के बाद शुक्रवार को दुहाटांड़ में फांसी लगा ली. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. कुलदीप पिछले एक साल से दुहाटांड़ में भाड़े के घर में रहता है. वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है. उसके दो पुत्र करण दास व वरुण दास है. दोनों की शादी हो गयी. एक बेटी सोनाली कुमारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है