दुर्गापुर. शहर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने एक कंपनी के गोदाम से कीमती सामानों की चोरी के मामले में बाप्पा रुईदास एवं राजेश बागदी को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद आरोपियों को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पकड़े गए आरोपियों में बाप्पा रुईदास कांकसा के बीरुडीहा इलाके का रहने वाला है. जबकि राजेश, मोचीपाड़ा संलग्न काली मंदिर इलाके का रहने वाला है. न्यू टाउनशिप थाने में गुरुवार को गोदाम के मालिक ने करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति के चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए इन दोनों को हिरासत में लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में स्थिति एक कंपनी के गोदाम से तांबे, एल्यूमीनियम सहित कीमती केबल की चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायत के आधार पर दो लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरी कांड से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है