28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी के अवैध टिकट के कारोबार में निरसा और पुरुलिया के दो आरोपी गिरफ्तार

जिसमें धनबाद (झारखंड) जिले के निरसा थाना क्षेत्र के श्यामलापुर इलाके का निवासी सजल मंडल (30) और पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना अंतर्गत सर्बरीमोड़ बाउरीपाड़ा इलाके का निवासी उत्तम कुमार शामिल है.

आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशेरगढ़ बस स्टैंड इलाके में छापेमारी कर लॉटरी के अवैध टिकटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें धनबाद (झारखंड) जिले के निरसा थाना क्षेत्र के श्यामलापुर इलाके का निवासी सजल मंडल (30) और पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना अंतर्गत सर्बरीमोड़ बाउरीपाड़ा इलाके का निवासी उत्तम कुमार शामिल है. इनके पास से डियर फ्लेमिंगो-5, डियर पद्मा-5, डियर गंगा-5, डियर पैरोट-5, डियर तीस्ता-5, डियर तोरसा-5, डियर हुगली-5, डियर इगल-5व नागालैंड स्टेट वीकली लॉटरी के भारी संख्या में अवैध टिकट बरामद हुए. डीडी के अवर निरीक्षक शहीद अंसारी की शिकायत पर कुल्टी थाने में आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 544/24 में बीएनएस की धारा 297/319(2)/318(4)/336(2)/338/336(3)/336(4)/340(1)/340(2)/339/61(2) और लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1988 की धारा 07(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें