22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: 150 रन जड़कर सरफराज खान ने की सचिन, गावस्कर और कोहली की बराबरी

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सरफराज खान ने दूसरी पारी में 150 रन जड़ दिए. यह उनका पहला टेस्ट शतक है. इसके साथ ही वह सचिन, कोहली और गावस्कर की विशेष सूची में शामिल हो गए हैं.

IND vs NZ: बेंगलुरू में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को करारा जवाब देते हुए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी की. सरफराज ने 150 रन जड़कर चयनकर्ताओं को खुश कर दिया. बारिश के कारण लंच जल्दी ले लिए जाने तक सरफराज 125 रन और ऋषभ पंत 53 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 177 रनों की शानदार साझेदारी की. सरफराज जहां 150 रन बनाकर आउट हुए, वहीं पंत शतक से चूक गए और 99 के स्कोर पर आउट हो गए.

IND vs NZ: टेस्ट में सरफराज का पहला शतक

टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ने के बाद सरफराज खान, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर की विशेष सूची में शामिल हो गए हैं. इसी मैच की पहली पारी में सरफराज शून्य पर आउट हो गए थे. अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे मुंबई के इस खिलाड़ी ने 70 रन से आगे खेलते हुए बादलों से घिरे हालात में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना शानदार तरीके से किया और भारत ने पहले ड्रिंक्स ब्रेक से पहले 63 रन जोड़ लिए. इसका एक बड़ा हिस्सा सरफराज के बल्ले से आया.

IND vs NZ: 99 के स्कोर पर आउट हुए ऋषभ पंत, लेकिन एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ा

Viral Video: पिच पर ही क्यों उछलने लगे सरफराज, ऋषभ को बचाया, शास्त्री बोले रेन डांस

IND vs NZ: दूसरी पारी में सरफराज ने बनाए 150 रन

अपना शतक पूरा करते ही सरफराज पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले भारत के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह उन भारतीय बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने के बाद शतक बनाया है.
एक ही मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
माधव आप्टे – 0 और 163 (बनाम वेस्टइंडीज, 1953)
सुनील गावस्कर – 0 और 118 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1977)
दिलीप वेंगसरकर – 0 और 103 (बनाम इंग्लैंड, 1979)
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 0 और 109 (बनाम पाकिस्तान, 1989)
सचिन तेंदुलकर – 0 और 136 (बनाम पाकिस्तान, 1999)
शिखर धवन – 0 और 114 (बनाम न्यूजीलैंड, 2014)
विराट कोहली – 0 और 104 (बनाम श्रीलंका, 2017)
शुभमन गिल – 0 और 119 (बनाम बांग्लादेश, 2024)
सरफराज खान – 0 और 150 (बनाम न्यूजीलैंड, 2024)

19101 Pti10 19 2024 000034B
Bengaluru: india’s sarfaraz khan celebrates his century during the fourth day of the first test cricket match between india and new zealand

IND vs NZ: 106 रन की बढ़त ही ले पाई टीम इंडिया

सरफराज और ऋषभ पंत ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए तीन विकेट पर 408 रन तक पहुंचाया. इसके बाद सरफराज का विकेट गिरा. सरफराज के जाने के बाद केएल राहुल क्रीज पर आए, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पंत के आउट होने के बाद राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. जडेजा भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. 29 रन के अंदर भारत ने अपने पांच विकेट गंवा दिए और चौथे दिन के अंत में भारतीय टीम 106 रन की बढ़त लेकर आउट हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें