14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: 66 बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, रांची से सीपी सिंह और धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट

Jharkhand Assembly Election: झारखंड बीजेपी की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट दिया गया है.

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बाबूलाल मरांडी को धनवार से प्रत्याशी बनाया गया है. रांची से सीपी सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं. चंपाई सोरेन को सरायकेला से प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया गया है. बीजेपी के खाते में कुल 68 सीटें हैं. शेष दो सीटों (बरहेट और मांडू) पर घोषणा बाकी है. राज्य की कुल 81 सीटों में आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा को एक सीट मिली है.

छह विधानसभा सीटों से बदले गए उम्मीदवार

हजारीबाग से मनीष जायसवाल (अब सांसद) की जगह प्रदीप प्रसाद को टिकट दिया गया है. सिमरिया (एससी) से किशुन कुमार दास की जगह उज्ज्वल दास को प्रत्याशी बनाया गया है. जमुआ (एससी) से केदार हाजरा के स्थान पर मंजू देवी, सिंदरी में इंद्रजीत महतो की जगह तारा देवी को टिकट दिया गया है. बाघमारा में ढुलू महतो (अब सांसद) के स्थान पर शत्रुघ्न महतो और कांके (एससी)में समरी लाल की जगह जीतू चरण राम को प्रत्याशी बनाया गया है.

दो पूर्व सीएम चुनाव मैदान में

इस बार बीजेपी ने दो पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. बाबूलाल मरांडी धनवार से, जबकि सरायकेला से चंपाई सोरेन को टिकट दिया गया है.

दो पूर्व सीएम की पत्नी भी चुनाव मैदान में

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य के दो पूर्व सीएम की पत्नी को भी उतारा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा हैं. इन्हें पोटका से टिकट मिला है. पूर्व सीएम मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.

सिसई से चुनाव लड़ेंगे डॉ अरुण उरांव

सिसई विधानसभा सीट से डॉ अरुण उरांव को टिकट दिया गया है. वे पहली बार चुनाव लड़ेंगे.

सीपी सिंह रांची से बीजेपी के प्रत्याशी

रांची-सीपी सिंह
बगोदर – नागेंद्र महतो
जमुआ (अजा) – डॉ मंजू देवी
गांडेय- मुनिया देवी
गिरिडीह- निर्भय कुमार शाहाबादी
बरमो- रवीन्द्र पांडे
बोकारो- बिरंची नारायण
चंदनकियारी (अजा)- अमर कुमार बाउरी
सिंदरी – तारा देवी
निरसा – अपर्णा सेनगुप्ता
धनवार-बाबूलाल मरांडी
पोटका-मीरा मुंडा

पोटका से मीरा मुंडा बीजेपी की प्रत्याशी

धनबाद – राज सिन्हा
झरिया – रागिनी सिंह
बाघमारा – शत्रुध्न महतो
बहरागोड़ा -डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
घाटशिला (अजजा) – बाबूलाल सोरेन
पोटका (अजजा) – मीरा मुंडा
जमशेदपुर पूर्वी – पूर्णिमा दास साहू

Whatsapp Image 2024 10 19 At 8.01.14 Pm
Jharkhand assembly election: 66 बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, रांची से सीपी सिंह और धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट 4

बोरियो से लोबिन हेंब्रम बीजेपी के प्रत्याशी

राजमहल – अनंत ओझा
बोरियो – लोबिन हेंब्रम
लिटीपाड़ा – बाबूधन मुर्मू
महेशपुर – नवनीत हेंब्रम
शिकारीपाड़ा – परितोष सोरेन
नाला – माधव चंद्र महतो

जामताड़ा से सीता सोरेन, दुमका से सुनील सोरेन को टिकट

जामताड़ा – सीता सोरेन
दुमका (अजजा) – सुनील सोरेन
जामा (अजजा) – सुरेश मुर्मू
जरमुंडी – देवेन्द्र कुंवर
मधुपुर – गंगा नारायण सिंह
सारठ – रणधीर कुमार सिंह
देवघर (अजा) – नारायण दास
पोड़ैयाहाट – देवेन्द्रनाथ सिंह
गोड्डा – अमित कुमार मंडल
महगामा – अशोक कुमार भगत
कोडरमा – डॉ नीरा यादव
बरकट्ठा – अमित कुमार यादव
बरही – मनोज यादव
बड़कागांव – रोशन लाल चौधरी
हजारीबाग – प्रदीप प्रसाद
सिमरिया (अजा) – उज्जवल दास

Whatsapp Image 2024 10 19 At 8.01.15 Pm 1
Jharkhand assembly election: 66 बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, रांची से सीपी सिंह और धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट 5

सरायकेला से चंपाई सोरेन, हटिया से नवीन जायसवाल को टिकट

सरायकेला (अजजा) – चंपाई सोरेन
चाईबासा (अजजा) – गीता बलमुचू
मझगांव (अजजा) – बड़कुंवर गगराई
जगन्नाथपुर (अजजा) – गीता कोड़ा
चक्रधरपुर (अजजा) – शशिभूषण समद
खरसावां (अजजा) – सोनाराम बोदरा
तोरपा (अजजा) – कोचे मुंडा
खूंटी (एसटी) – नीलकंठ सिंह मुंडा
खिजरी (एसटी) – राम कुमार पाहन
रांची – सीपी सिंह
हटिया – नवीन जायसवाल
कांके (अजा) – डॉ जीतू चरण राम
मांडर (अजजा) – सन्नी टोप्पो
सिसई (अजजा) – डॉ. अरुण उरांव
गुमला (अजजा) – सुदर्शन भगत
बिशुनपुर (अजजा) – समीर उरांव

Whatsapp Image 2024 10 19 At 8.15.25 Pm
Jharkhand assembly election: 66 बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, रांची से सीपी सिंह और धनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट 6

हुसैनाबाद से कमलेश सिंह, भवनाथपुर से भानुप्रताप शाही को टिकट

सिमडेगा (अजजा) – श्रद्धानन्द बेसरा
कोलेबिरा (अजजा) – सुजान जोजो
मनिका (अजजा) – हरिकृष्ण सिंह
लातेहार (अजा) – प्रकाश राम
पांकी – कुशवाहा शशि भूषण मेहता
डाल्टनगंज – आलोक कुमार चौरसिया
बिश्रामपुर – रामचन्द्र चन्द्रवंशी
छतरपुर (अजा)- पुष्पा देवी भुइयां
हुसैनाबाद – कमलेश कुमार सिंह
गढ़वा – सत्येन्द्र नाथ तिवारी
भवनाथपुर – भानुप्रताप शाही

झारखंड में दो चरणों में होगी वोटिंग

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बीच बीजेपी ने 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट कब होगी जारी? हिमंता बिस्वा सरमा ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें