Bihar News: मुजफ्फरपुर में अखंड सुहाग के लिए करवा चौथ का व्रत रविवार को मनाया जाएगा. इससे एक दिन पूर्व महिलाओं ने पर्व को लेकर जमकर खरीदारी की. पूजन-सामग्री, लहठी और साड़ियों की दुकान पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ रही. सरैयागंज, मोतीझील और इस्लामपुर की लहठी मंडी में खरीदारों का तांता लगा रहा. जिस घर में कई महिलाएं व्रत कर रही हैं, वे पूरे परिवार के साथ खरीदारी के लिए पहुंची. ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं की काफी भीड़ थी. पहले से जिनकी बुकिंग नही थी, उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. कई महिलाओं ने घर पर ही ब्यूटीशियन को बुला कर मेकअप कराया. पर्व को लेकर बाजार में काफी रौनक रही. रात तक शहर के बाजार में रौनक रही. इस दौरान पूजा-पाठ से लेकर सजने-संवरने की सामग्री की जमकर खरीदारी हुई. पढिए करावा चौथ के बाजार पर एक रिपोर्ट
सिफॉन और जार्जट की साड़ियां बन रही पसंद
इस बार पर्व के मौके पर महिलाओं की पसंद सिफॉन और जॉर्जट की साड़ियां बन रही है अधिकतर महिलाएं पांच हजार तक के रेंज वाली साड़ियां खरीद रही हैं. करवा चौथ के मौके पर परंपरागत पोशाक पहनने की परंपरा के कारण साड़ियों की खरीदारी सबसे अधिक हो रही है. हालांकि कुछ महिलाएं बनारसी सूट भी पसंद कर रही हैं. दुकानदार नवीन चाचान ने कहा कि इस बार खरीदारी का अच्छा रूझान है. हर वर्ष पर्व करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ जाती है, जिससे कारोबार का ग्रोथ रहता है. पर्व को लेकर साड़ियों की डिमांड पिछले चार दिनों से बढ़ी हुई है.
पति खरीद रहे अंगूठी और झुमके
करवा चौथ पर पत्नी को भेंट करने के लिए पति ज्वेलरी की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सोने के भाव में तेजी के बावजूद हल्के वजन की ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गयी है. ज्वेलरी की खरीदारी करने वाले अधिकतर लोग एक से दो ग्राम की अंगूठी या हल्के वजन का झुमका खरीद रहे हैँ. हालांकि कुछ लोग पायल की भी खरीदारी कर रहे हैं. पत्नी के व्रत तोड़ने के बाद ये गिफ्ट देने की परंपरा के कारण ज्वेलरी बाजार में रौनक है. थोक सर्राफा मंडी के महामंत्री संजय कुमार ने बताया कि पर्व के कारण ज्वेलरी की खरीदारी में थोड़ी तेजी आयी है. लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं
सदा सुहागिन रहो लहठी की विशेष डिमांड
करवा चौथ के लिए विभिन्न डिजायन की लहठी की खूब बिक्री हो रही है. बाजार में सदा सुहागिन और करवा चौथ लिखी लहठी क अलावा पति-पत्नी का नाम लिखा लहठी का क्रेज अधिक है. पहले से ऑर्डर देकर लहठी बनवाने वाली की दुकानों में भीड़ है तो खरीदारी करने के लिए भी महिलाएं पहुंच रही हैं. इस्लामपुर के लहठी मंडी से लहठी के अलावा कंगन सेट की जमकर बिक्री हुई. लहठी विक्रेता मो सैफ ने बताया कि पर्व को लेकर लहठी की बिक्री मे तेजी है. इस बार कई नये डिजायन की लहठी बनायी गयी है, जिसकी डिमांड अधिक हो रही है. लहठी विक्रेता मो आजाद ने कहा कि बाजार में रौनक है. पर्व को लेकर लहठी की सेल अच्छी हो रही है.
नक्काशी किया हुआ थाली सेट बनी पसंद
पर्व के लिए करवा चौथ लिखा थाली सेट की खूब बिक्री हुई. वेलवेट कपड़े से नक्काशी किया हुए थाली पर करवा चौथ लिखा था, जो महिलाओं को काफी पसंद आया. बाजार में 120 से 250 रुपए तक थाली सेट बिका. इसके अलावा करवा की बिक्री भी जमकर हुई. पर्व करने वाली महिलाओं ने थाली सेट के अलावा नारियल और चुनरी की भी खरीदारी की. दुकानों में करवा चौथ की पूरी सामग्री का सेट एक हजार से डेढ़ हजार तक बिका. कई महिलाओं ने अपनी पसंद के सामग्री की अलग-अलग खरीदारी की.
महिलाओं में अरेरिक मेहंदी का रहा क्रेज
पर्व पर इस बार अरेरिक मेहंदी का क्रेज रहा. ब्यूटी पार्लर से सजने-संवरने के बाद महिलाओं ने दोनों हाथों में मेहंदी लगवायी. इसके लिए कई घरों में मेहंदी लगाने के लिए बुकिंग की गयी थी तो कई ने बंका बाजार के कॉसमेटिक सेंटर में जाकर मेहंदी लगवाया. इस बार दोनों हाथों में सिंपल मेहंदी का चार्ज 500 और अरेरिक मेहंदी लगाने का चार्ज 750 रुपए तक था. हालांकि मेहंदी लगाने वालों की डिमांड इतनी अधिक थी कि पहले से बुकिंग नहीं कराने वाली महिलाओं को परेशानी का सामन करना पड़ा. कॉस्मेटिक सेंटर में मेहंदी लगाने के लिए उन्हें एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा,
करवा चौथ पर बिक गया 50 लाख का चलनी
करवा चौथ व्रत में चलनी का बहुत महत्व हैं. व्रती चलनी से पति को चेहरा देखकर करवा चौथ का व्रत पूरा करती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. यह माना जाता है कि चलनी में सैकडों छेद होते हैं, इसलिए इससे चांद देखने पर हर छेद से चांद का जो प्रतिबिंब दिखता है उतनी गुना पति की आयु बढ़ जाती है. मान्यता के अनुसार महिलाएं हर बार नया चलनी खरीदती हैं. करवा चौथ की थाली भले ही पुरानी हो, लेकिन चलनी नया होना चाहिए. इसको लेकर बाजार में चलनी की जमकर बिक्री हुयी. बाजार में दस रुपए सामान्य चलनी से लेकर नक्काशी किया हुए 150 रुपए तक की चलनी बिकी. शहर के सभी पूजन-सामग्री की दुकानों पर चलनी की खरीदारी के लिए व्रतियों की भीड़ लगी रही. चलनी विक्रेताओं की माने बाजार से कम से कम 30 लाख तक चलनी का कारोबार होगा.
दिल्ली से मंगायी गयी करवा चौथ की चलनी
व्रत के लिए इस बार दिल्ली से चलनी मंगवायी गयी है. कुछ दुकानदारों ने सीधे दिल्ली के चलनी निर्माताओं से चलनी की खरीद की है तो कुछ ने पटना से मंगवाया है. इसका स्टॉक एक सप्ताह पहले ही कर लिया गया था. सरैयागंज के पूजन सामग्री विक्रेता प्रमोद कुमार ने कहा कि करवा चौथ पर चलनी की सबसे अधिक बिक्री होती है. इस बार दस रुपए से लेकर 150 तक की चलनी है. जिसमें एक सौ रुपए तक की चलनी की अच्छी बिक्री हो रही है. हर साल व्रत करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ जाती है. इस कारण इस बार का बाजार काफी अच्छा है.
पहली बार कर रही करवा चौथ की व्रत
करवा चौथ का व्रत पहली बार कर रही हूं. यह व्रत पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन के लिए किया जाता है. इसको लेकर उत्साहित हूं. व्रत के दिन करवा चौथ की कथा सुनुंगी और ईश्वर से पति और परिवार की खुशी की कामना करूंगी. पहली बार व्रत कर रही हूं, इसलिए अन्य व्रती से पूछ कर सारे विधि-विधान करूंगी
रोशनी नरसरियाइस साल से शुरू किया करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत करने का पहला मौका मिला है. इससे काफी खुशी हो रही है. पूरा दिन उपवास रख कर भगवान से प्रार्थना करूंगी. पति और परिवार की खुशी के लिए यह व्रत हमेशा करूंगी. व्रत के लिए सभी पूजन सामग्रियों की खरीदारी की है. पूरी निष्ठा और विश्वास से यह व्रत कर रही हूं
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
इस बार पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. इस दिन मैं चांद की चांदनी में ईश्वर से अपने पति की लंबी उम्र की कामना करूंगी. बस इस मौके पर यही प्रार्थना है कि माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़िया खनकती रहे, पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे