12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट ब्लड सैंपल लेने के लिए लोगों को जागरूक करने पर दिया जोर, टास्क फोर्स को दिये कई निर्देश

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की. बैठक में कर्मियों को लोगों को जागरूक करने के साथ ही ज्यादा ब्लड सैंपल लेने पर जोर दिया.

देवीपुर. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएफ सर्वे को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हुई. फाइलेरिया बीमारी के संबंधी में विस्तार जानकारी प्रदान करते हुए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान आग्रह किया कि सब आवश्यक रूप से अपने रक्त का नमूना दें. बताया कि एमएफ संक्रमण दर की वर्तमान स्थिति की पुष्टि हेतु फाइलेरिया रोगी का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि यह बीमारी लाइलाज है. जागरुकता से ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. यह बीमारी मादा संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है. इसलिए सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग आवश्यक रूप से करें. क्योंकि इस बीमारी का पता शुरुआती दौर में नहीं चलता है. इसके परजीवी बहुत दिनों तक मनुष्य के शरीर में मौजूद रहते हैं और बीमारी का पता नहीं चलता है यह सिर्फ और सिर्फ रक्त जांच के द्वारा ही पता लगाया जा सकता है. फालेरिया परजीवी की जांच हेतु रात में ही रक्त पट संग्रह करने का प्रावधान है. क्योंकि इसी वक्त यह परजीवी एक्टिव मोड में मानव शरीर में रहते हैं. मौके पर राजकुमार. लेखपाल राजीव सिंह, एमटीएस राजीव रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें