14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया अंचल कार्यालय में कार्यरत अमीन की संविदा रद्द

लापरवाही पर हुई कार्रवाई

अररिया. जिले के सरकारी विभागों में कार्यरत लापरवाह अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल कर रहा है. इसी कड़ी में कार्य व जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही सहित अन्य संगीन आरोप का मामला प्रमाणित होने पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अररिया अंचल कार्यालय में संविदा पर कार्यरत अंचल अमीन हीरा लाल विश्वास के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका संविदा रद्द करने की अनुशंसा की है. भूमि मापी संबंधी मामले में घोर अनियमितता का मामला सामने आने के बाद अंचल अमीन हीरा लाल विश्वास की संविदा रद्द की गयी है. गौरतलब है कि कार्य के प्रति लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर इससे पूर्व अररिया अंचल में कार्यरत लिपिक के निलंबित भी किया जा चुका है. ——————————— अस्पताल का किया निरीक्षण फोटो-25- निरीक्षण करते अस्पताल उपाधीक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज का अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह, अस्पताल प्रबंधक डॉ नाजिश अहमद नियाज ने अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड, एएनसी कक्ष,पैथलॉजी कक्ष का निरीक्षण किया व कक्ष में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य को बेहतर से बेहतर ढंग से काम का संपादन करने का जहां निर्देश दिया. वहीं अस्पताल के साफ सफाई के कार्य को देखने वाले को भी निर्देशित किया. बताया जाता है कि इसी महीने में बाहर से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के द्वारा भी निरीक्षण किया जाना है जिसको लेकर भी अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें