19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से पैसा निकालने आयी महिला से उच्चकों ने की 49 हजार रुपए की ठगी

स्थानीय एक बैंक से शुक्रवार को पैसा निकालने आयी एक ग्रामीण महिला से कतिपय उच्चकों ने 49 हजार रुपए ठगी कर ली

लौरिया. स्थानीय एक बैंक से शुक्रवार को पैसा निकालने आयी एक ग्रामीण महिला से कतिपय उच्चकों ने 49 हजार रुपए ठगी कर ली और उसे रुपये के बदले कागज की गड्डी रूमाल में रखकर थमाते हुए उच्चके फरार हो गये. जब महिला को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो वह स्थानीय थाना पहुंची. जहां इस संबंध में पीड़ित महिला ने लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चौतरवा थाने के तरकुलवा गांव के युनुस मियां की पत्नी ऐनुल नेशा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा लौरिया में अपने खाते से पैसा निकालने आई थी, जहां एक युवक ने पैसा निकालने के लिए महिला के पैन व आधार कार्ड की कॉपी अपने मोबाइल पर उसके परिजनों से फोन के माध्यम से मंगवाया और उनचास हजार रुपए की निकासी के बाद पैसा गिनने के बहाने अपने रुमाल में रुपये की गड्डी थमाने के बाद वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. महिला ने जब रुमाल खोला तो देखा की गड्डी में ऊपर एवं नीचे पांच सौ के नोट दो ही है और बाकी सभी बीच में केवल कागज की गड्डी है. पीड़ित महिला आसपास काफी परेशान होकर ढूंढी उसके बाद अपने मायके नगर पंचायत लौरिया के बिरती टोला में फोनकर अपने मायके वालों को बुलाया तथा लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस मामले की छानबीन और उच्चकों की तलाश में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से पैन व आधार मंगाया गया है, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. शीघ्र ही इस मामले में उदभेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें