हेरहंज. सड़क से उड़नेवाली धूल-गर्द से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सात बजे नवादा बस स्टैंड के समीप कोयला परिवहन कर रहे दर्जनों हाइवा को रोक दिया. इस आंदोलन में डीही, मुरूप, पतरातू, मोहनपुर, जानी, लात, नवादा सहित कई गांव के लोग शामिल थे. बताते चले कि उक्त हाइवा लातेहार स्थित तुबेद कोल माइंस से रोजाना डीवीसी कंपनी का कोयला लेकर बालूमाथ स्थित कुसमाही रेलवे साइडिंग आवागमन करते हैं. इधर, हाइवा रोके जाने की सूचना मिलने पर डीवीसी कंपनी के कर्मी जाम स्थल पहुंचे. उन्होंने बस स्टैंड के समीप ग्रामीणों से वार्ता की. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना सैकड़ों हाइवा कोयला लेकर गुजरते है. उससे उड़नेवाले कोल डस्ट से लोग परेशान हैं. सड़क पर चलना व छोटे वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. अंतत: बैठक में किसी प्रकार की सहमति नहीं बन सकी. ग्रामीणों ने कहा कि कोयला ढोने के लिए डीवीसी कंपनी अपना रूट बना लें. इस रूट से कोयले का परिचालन किसी कीमत पर नहीं करने दिया जायेगा. छठ पूजा तक पानी छिड़काव करने के बाद कंपनी परिचालन करें, इसके बाद हाइवा का परिचालन ठप करा दिया जायेगा. बाद में हाइवा का परिचालन सामान्य हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है