11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : लूट के सामान और कारतूस के साथ पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने 27 कारतूस व ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी से लूटे गये सामान के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र का राहुल कुमार बताया जाता है.

छपरा. मुफस्सिल थाना पुलिस ने 27 कारतूस व ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी से लूटे गये सामान के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र का राहुल कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मुफसिल थाना अंतर्गत बीते 12 अक्तूबर को मठिया मोड़ स्थित ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के ऑफिस से तीन अपराधियों ने पंद्रह हजार नगद समेत अन्य सामान की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद सीसीटीवी व सर्विलांस के आधार पर अभिषेक सिंह, गोलू सिंह व दिव्यांश कुमार के इस लूट की घटना में शामिल होने की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर राहुल कुमार जो अभिषेक सिंह का किरायेदार है उसकी भूमिका सामने आयी. राहुल के कमरे में ही लूटे गये सभी सामानों का बंटवारा किया गया था. इसके साथ ही राहुल को भी लूट का एक हिस्सा दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए राहुल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें यह बात सामने आयी कि अभिषेक सिंह अपने घर के तहखाना में ही लूट के सारे सामान व कारतूस को रखा है. पुलिस ने जब तहखाना की तलाशी ली तो वहां से 27 गोली व एक खाली मैगजीन समेत लूट के समानो को भी बरामद किया. अभिषेक सिंह व गोलू सिंह गड़खा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप लूटके मामले में दो दिन पहले ही जेल गया है. वही दिव्यांश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी टीम में पुअनि निधि कुमार, पीएसआइ ओम प्रकाश, राजेश कुमार, गुलशन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें