27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निबटारा

डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. डीएम ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को राशन कार्डधारियों को उचित राशन देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इसे सुनिश्चित करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. इसके साथ ही समय से जन-वितरण प्रणाली दुकानों का संचालन करने को कहा गया है.सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया से संबंधित होडिंग,फलैक्स लगाने का निर्देश दिया गया है. मृत,पलायन लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाने को कहा गया है. जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने को कहा गया हैै. आरटीपीएस काउन्टर पर नया राशन कार्ड निर्माण एवं संशोधन तथा प्रत्यार्पण संबंधी प्राप्त आवेदनों के आलोक में लंबित आवेदनों का शीघ्र शत्-प्रतिशत निष्पादित करने को कहा गया है. अपात्र लाभुकों को जांच कर नियमानुकूल उनका राशन कार्ड रद्दीकरण की करवाई भी करने को कहा गया है .राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत चयनित सभी सदस्यों का ससमय शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करना अनिवार्य है. इ-श्रम पोर्टल पर निबंधित प्रवासी मजदूरों को जांचोंपरांत के आधार पर शीघ्र राशन कार्ड निर्गत करने का आदेश दिया गया है. बैठक में समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अक्टूबर माह में 79.26 प्रतिशत गेहूं व 79.25 प्रतिशत चावल का उठाव कर वितरण कर लिया गया है. आधार सीडिंग 96.12 प्रतिशत कर लिया गया है. जबकि लंबित आधार सीडिंग को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया है. जन वितरण प्रणाली दुकानों की निरंतर औचक निरीक्षण की जा रही है. सितंबर माह में 123 दुकानों में जांच की गई थी, जिसमें 11 दुकानों में अनियमितता पाई गई. जिसके आलोक में उन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर स्पष्टीकरण भी किया गया था.सभी जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों को सभी आवश्यक पंजी का संधारण करने के लिए भी कहा गया. अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की 01 बैठक एवं पंचायत स्तरीय निगरानी समिति की कुल 14 बैठक तथा वार्ड स्तरीय निगरानी समिति की सितम्बर में की गई है .बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सौरभ भारती, आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें