21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : बच्चे को अक्षर उल्टा या नहीं दिखना डिसलेक्सिया का लक्षण

Aurangabad News:अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने निकाला डिसलेक्सिया जागरूकता मार्च

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह एवं समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ गंगाधर महतो के नेतृत्व में अक्तूबर में मनाये जाने वाले डिस्लेक्सिया माह के अंतर्गत बच्चों ने जागरूकता मार्च निकाला. जागरुकता मार्च के पूर्व विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने कहा कि डिस्लेक्सिया एक अदृश्य दिव्यांगता है जिसके अंतर्गत बच्चे का लर्निग एबिलिटी प्रभावित हो जाता है. इस समस्या से अभिभावक बेखबर होते हैं. कोई लेटर या तो दिखते नहीं है या फिर उल्टे दिखते हैं जिसे मस्तिष्क प्रोसेस नहीं कर पाता है. मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एपीओ गंगाधर महतो ने कहा कि ऐसे बच्चों को पेरेंट्स एवं शिक्षकों को समझने और उनका समर्थन करने की जरूरत है. आरंभ में ही पहचान कर ऐसे बच्चों को साइकोलॉजिस्ट एवं एक्सपर्ट टीचर्स के संपर्क से जल्दी ठीक किया जा सकता है. डिस्लेक्सिया जागरुकता मार्च में बच्चों ने नारा “डिस्लेक्सिया शब्दों से संघर्ष है, सपनों से नहीं ” लगाकर आमलोगों में समझ विकसित की. मार्च में प्रखंड संसाधन शिक्षक राकेश कुमार, योगेंद्र कुमार, मंजू कुमारी, सत्येंद्र चौधरी एवं अर्जुन सिंह सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें